बिहार: महागठबंधन सरकार ने जीता विश्वास मत, बीजेपी ने किया बहिष्कार

समग्र समाचार सेवा
पटना, 24अगस्त। बिहार में नीतीश कुमार नेतृत्व में नवगठित महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है. बहुमत के बावजूद सत्ताधारी पक्ष ने वोटिंग की मांक की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है तो वोटिंग की फिर जरूरत ही क्या है? हालांकि फिर भी मतदान हुआ और BJP ने इसका बहिष्कार कर दिया. इससे पहले विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने BJP पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने पूछा कि आज आजादी का उत्सव मनाने वाले आजादी के आंदोलन के वक्त कहां थे.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं पर छापों से नाराज बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय , केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग को ‘तीन जमाई’ करार दिया, जिन्हें भाजपा उन राज्यों में भेजती है जहां वह सत्ता में नहीं है. राज्य की नवगठित ‘महागठबंधन’ सरकार द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि वह ‘समाजवादी विचारधारा को समाप्त’ करने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को ‘तोड़ने’ का प्रयास कर रही है.
तेजस्वी यादव ने मीडिया के कुछ धड़ों को लेकर भी निराशा जतायी और कहा कि उन लोगों ने बिना किसी आधार के कहा कि गुरुग्राम में एक मॉल पर CBI ने छापा मारा है, वह उनका (तेजस्वी) है. यादव ने कहा, ‘इन मीडिया संस्थानों को कुछ पड़ताल करनी चाहिए. यह (मॉल) हरियाणा के किसी व्यक्ति का है और इसका उद्घाटन भाजपा के सांसद ने किया था.’ बिहार विधानसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा? इसपर फैसला लेने में भाजपा की अक्षमता पर चुटकी लेते हुए युवा नेता ने कहा, ‘दिल्ली में बैठे लोग बिहार की आत्मा को नहीं समझते. यहां डराना-धमकाना नहीं चलता है.

Comments are closed.