समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23नवंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में सांसदों के लिए बने नए आवास का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ। बता दें कि भगवान दास मार्ग पर गंगा, यमुना और सरस्वती के नाम से तीन टावर बनाए गए हैं, जिसमें सांसदों के 76 आवास तैयार किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल सांसद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यहां अपने संबोधन में कहा कि इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है, जो सांसदों को काम करने में आसानी होगी। दिल्ली में सांसदों के लिए भवनों के लिए दिक्कत काफी वक्त से रही है, सांसदों को होटल में रहना होता है जिसके कारण आर्थिक बोझ आता था।
पीएम ने कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याओं को टालने से नहीं उन्हें पूरा करने से ही खत्म होगीं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में वॉर मेमोरियल, पुलिस मेमोरियल समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो बरसों से अटकी हुई थीं, लेकिन हमारी सरकार ने इन सभी अटकी योजनाओं को पूरा किया।
पीएम मोदी बोले कि इन फ्लैट्स के निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। पीएम ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन के अंदर समय की बचत करवाते हैं और बाहर फ्लैट बनवाने में भी उन्होंने धन की बचत की। कोरोना काल में भी सुचारू रूप से सदन की कार्यवाही चली और ऐतिहासिक तरीके से काम हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा में 260 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार चुनकर पहुंचे हैं। पिछली लोकसभा में मैं भी पहली बार ही चुनकर आया था, साथ ही इस लोकसभा में तो सबसे अधिक महिलाएं सांसद चुनकर आई हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि पिछली दो लोकसभाओं में संसद ने रिकॉर्ड काम किया है और बिलों को पास किया है। इसी तरह राज्यसभा ने भी इसी तरह तेजी से काम किया है। आज देश में किसान बिचौलियों के चंगुल से बाहर हो गए, कामगारों के हितों को सुरक्षित किया गया। पीएम मोदी ने इस दौरान रेप मामलों को लेकर बने कानून और नागरिकता संशोधन एक्ट का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा कि देश इस वक्त 16वीं-17वीं-18वीं लोकसभा के कार्यकाल से गुजर रहा है, जो किसी भी जीवनकाल में एक महत्वपूर्ण वक्त है। देश अब आत्मनिर्भर भारत अभियान, अर्थव्यवस्था से जुड़े नए लक्ष्यों का पार करना है।
दिल्ली में बीडी मार्ग पर सरकार की ओर से तीन टावर बनाए गए हैं, जिनमें कुल 76 आवास बनाए गए हैं। जिनका इस्तेमाल राज्यसभा और लोकसभा के सांसद कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट को बनाने में अनुमानित बचत से करीब तीस करोड़ रुपये बचाए गए हैं, तीनों टावर का नाम गंगा-यमुना-सरस्वती रखा गया है।
सांसदों को बिल्डिंग में मिलेंगी ये सुविधाएं
ये सभी आवास ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर आधारित हैं। हर टावर में चार लिफ्ट लगाई गई हैं। इसके अलावा दोनों तरफ सीढ़ियां भी बनाई गई हैं। गंगा यमुना सरस्वती के नाम से तैयार यह तीनों टावर सुरक्षा के लिहाज से फुलप्रूफ हैं। हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
आग से बचाव के भी सारे प्रबंध किए गए हैं। CPWD इनका निर्माण किया है हर टावर के ऊपर सोलर पैनल लगाए गए हैं। हर टावर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हर फ्लैट में पंखा एसी सोलर लैंप और पूरी तरह से साज-सज्जा की गई है मॉड्यूलर किचन तैयार किए गए हैं।
सांसदों के फ्लैट में 4 बेडरूम के अलावा ऑफिस अलग से बनाया गया है। इसके साथ ही उनके दो स्टाफ के लिए अलग स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं। इसमें दो बालकनी दो हॉल 4 टॉयलेट भी शामिल हैं। इसके साथ ही सांसदों के आवास में पूजा घर अलग से बनाया गया है।
Comments are closed.