दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश; केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली में फेल हुआ बीजेपी का ऑपरेशन लोटस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अगस्त। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पेश कर केंद्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महंगाई से लेकर अलग-अलग राज्यों में गिर रही सरकारों के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि लोगों ने पूछा कि विश्वास प्रस्ताव की क्या ज़रूरत है, मैंने कहा विश्वास प्रस्ताव से हम दिखाना चाहते हैं कि आप का एक-एक विधायक और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस सफल रहा लेकिन दिल्ली में आकर वह टायं-टायं फिस हो गया.

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने हमारे विधायक खरीदने की पूरी कोशिश की। विश्वास प्रस्ताव से हम साबित करेंगे कि एक भी विधायक नहीं बिका है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में सरकार गिराने के लिए 6300 करोड़ खर्च कर दिए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने 800 करोड़ रुपयों के जरिए दिल्ली की सरकार गिराने की साजिश रची लेकिन वो नाकामयाब रहे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधायकों को ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) छोड़ने और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल होने के लिए 20 – 20 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन हमारे विधायक ईमानदार हैं और ‘ऑपरेशन लोटस’ असफल रहा. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने (भाजपा ने) मणिपुर, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सरकारें गिराईं, कुछ जगह पर उन्होंने 50 करोड़ रुपये भी दिए. केजरीवाल ने भाजपा को आप के एक भी विधायक को खरीदने की चुनौती देते हुए कहा कि वे कट्टर ईमानदार विधायक हैं.

अरविंद केजरीवाल ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा कि गरीब आदमी की एक किश्त रह जाए तो बैंक की तरफ से उसे नोटिस आ जाते हैं, किसानों का लोन माफ नहीं होता है लेकिन उनके ‘दोस्तों’ का लोन बिना कहे माफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि अगर उनके (नरेंद्र मोदी) कुछ दोस्तों का लोन वसूल लिया जाए तो देश से महंगाई खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जब भी महंगाई बढ़े तो समझ लेना कि कहीं न कहीं सरकार गिरने वाली है और सरकार गिरे तो यह समझ लेना कि जल्द ही देश में कहीं न कहीं महंगाई बढ़ने वाली है.

Comments are closed.