बाली में जी20 के चौथे शिक्षा कार्य समूह और शिक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे धर्मेंद्र प्रधान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30अगस्त। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बाली में आयोजित होने वाली जी20 चौथे शिक्षा कार्य समूह और शिक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह शिक्षा के माध्यम से ज्यादा सशक्त, समावेशी, न्यायसंगत और बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में भारत की सर्वोत्तम पहलों को साझा करेंगे।

वह जी20 सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे और भारत की अध्यक्षता में होने वाली अगली जी20 ईडीडब्ल्यूजी बैठक के लिए भारत की ओर से निर्धारित प्राथमिकता वाले विषयों को सामने रखेंगे।

Comments are closed.