गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: लंदन से आई ईस्ट इंडिया कम्पनी ने देश गुलाम बनाया

पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

पवन कुमार बंसल

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
लंदन से आई ईस्ट इंडिया कम्पनी ने देश गुलाम बनाया।

अब याशी कंपनी ने हरियाणा सरकार को गुलाम बनाया।

कम्पनी के आगे सरकार लाचार -बकौल शायर कुछ तो मजबूरिया रही होंगी ; यूही तो कोई बेवफा नहीं होता।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में प्रॉपर्टी का सर्वे करके प्रॉपर्टी आई डी बनाने के लिए उकत कम्पनी को अरबो रुपया का कॉन्ट्रैक्ट दिया। कम्पनी ने जयादातर मामलो में घर बैठे ही अनाप शनाप सर्वे कर कही मालिक का नाम गलत तो कही पता तो कही प्रोपर्टी का रकबा गलत बता दिया। लाखो लोग नगर निगम दफ्तरों में करेक्शन के लिए भटक रहे है। लेकिन सरकार कम्पनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। आर टी आई एक्टिविस्ट पी पी कपूर ने भी मामला उठाया।

और फिर सरकारी लूट

अब सरकार का आदेश है की यदि प्रॉपर्टी बेचनी है तो नगर निगम से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जरुरी है। सरकार ने अब कह दिया की यदि किसी को तत्काल अपनी आई डी ठीक करवानी है तो पांच हजार रुपया की फेस भरे। यह तो वही बात हुई की कुम्हार का कुम्हारी पर तो बस न चले और गधे के कान ऐंठने शुरू कर दिया। कसूर कम्पनी का और भुगते आम नागरिक।

Comments are closed.