आज लालबाग के राजा गणपति का दर्शन करने मुंबई पहुंचे अमित शाह, सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस भी रहे मौजूद

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 5सितंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को लालबागचा राजा पंडाल में पूजा की. प्रसिद्ध लालबाग के राजा गणपति का दर्शन कर उन्होंने भगवान का आर्शीवाद लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह दो दिन के दौरे पर हैं.इस दौरान वह कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह रविवार रात को मुंबई पहुंचे थे. मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान भाजपा के अहम रणनीतिकार अमित शाह का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब इस महीने या अक्टूबर में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का चुनाव होना है.

भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने कहा, ‘‘अमित शाह सोमवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर एक बैठक करेंगे. अमित शाह मुख्यमंत्री शिंदे के आधिकारिक आवास पर भी जाएंगे और पवई में ए एम नाइक स्कूल का उद्घाटन करेंगे.

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस की सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला मुंबई दौरा है. माना जा रहा है कि अमित शाह आने वाले बीएमसी चुनावों में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति पर स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

Comments are closed.