स्वीडन में पहली बार राष्ट्रवादी डेमोक्रेट्स की सत्ता में भागीदारी, पीएम का इस्तीफा,

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17सितंबर। स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मगदलीना एंडरसन की मध्यममार्गी- वाम रुझान वाली पार्टी चुनाव हार गई है. मगदलीना ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. स्वीडन के इतिहास में पहली बार राष्ट्रवादी स्वीडन डेमोक्रेटिक पार्टी वाला 5 पार्टियों का गठबंधन सत्ता संभालेगा. मुस्लिम अप्रवासियों को शरण नहीं देने के मुद्दे पर डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत हुई है.

स्वीडन में आम लोगों के बीच गैंगवार और साम्प्रदायिक तनाव की हालिया घटनाओं के पीछे मुस्लिम अप्रवासियों का हाथ माना जा रहा है. डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम अप्रवासियों की स्वीडन में एंट्री पर रोक लगाने का ऐलान किया है. इसके कारण डेमोक्रेटिक पार्टी का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में 10% से बढ़कर इस बार के नतीजों में 20% हो गया है.

स्वीडन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तर्ज पर मेक स्वीडन ग्रेट अगेन का नारा दिया. डेमोक्रेटिक पार्टी के तेजतर्रार नेता जिमी एकिसन ने इस नारे को दिया. इसके चलते उनकी पार्टी इस बार स्वीडन में अपने वोट शेयर को 20% तक बढ़ा पाई है. स्वीडन दुनियाभर में अप्रवासियों को शरण देने के मामले में तीसरे नंबर पर है. प्रति व्यक्ति जनसंख्या के अनुपात में स्वीडन से ज्यादा अप्रवासी ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में ही हैं. स्वीडन में आने वाले अप्रवासियों में सबसे ज्यादा अफगानिस्तान, सीरिया और इराक के मुस्लिम के लोग हैं।

Comments are closed.