ओडिशा: बीजेपी विधायक विष्णु चरण सेठी का निधन, पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई बड़े नेताओं ने जताया शोक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19सितंबर।ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और धामनगर से विधायक 61 वर्षीय विष्णु चरण सेठी का आज निधन हो गया. सेठी को 16 अगस्त को एम्स-भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका गुर्दे से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा था. बता दें कि विष्णु चरण सेठी भद्रक जिले से दो बार के विधायक रह चुके थे.अभी वह धाम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अपना शोक जताया है.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विष्णु चरण सेठी ने ओडिशा की प्रगति में उत्कृष्ट योगदान दिया. उन्होंने एक परिश्रमी विधायक के रूप में अपनी पहचान स्थापित की और सामाजिक सशक्तिकरण में बड़ा योगदान दिया.’’ पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडीशा विधानसभा के सदस्‍य बिष्‍णु चरण सेठी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है. एक ट्वीट में श्रीमती मुर्मू ने कहा कि वे एक सफल लेखक तथा प्रख्‍यात विधायक थे. उन्‍होंने कहा कि उनके निधन से हुई कमी को पूरा नहीं किया जा सकता.

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ओड़िशा विधानसभा में बीजेपी के उप नेता विष्णु सेठी का जीवन जनसेवा व संगठन के प्रति समर्पित रहा. उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. उनका निधन बीजेपी परिवार व ओडिशा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’

नड्डा ने कहा, ‘‘ओड़िशा से बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है, वे राज्य में जनता के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहे. मेरी संवेदना शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.‘‘

Comments are closed.