सोने-चांदी में भावों में बढ़ोतरी, जानें – आज किस भाव पर हैं 22 Kt-24 Kt सोने के रेट?

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी में निचले स्तरों पर खरीदारी लौटते हुए देखी गई है. सर्राफा की कीमतों में बढ़त का रुख देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 0.10 फीसदी यानी 50 रुपये की तेजी के साथ 49,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 0.26 फीसदी यानी 144 रुपये की तेजी के साथ 55496 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

बता दें, सोमवार को सोना अक्टूबर वायदा 49,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी दिसंबर वायदा 55,352 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.80 फीसदी यानी 13.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1630.99 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं, चांदी में 1.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 0.27 डॉलर की गिरावट के साथ 18.51 डॉलर प्रति औंस पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट

चेन्नई ₹46,510 ₹50,740
मुंबई ₹46,000 ₹50,200
नई दिल्ली ₹46,150 ₹50,350
कोलकाता ₹46,000 ₹50,200
बेंगलुरु ₹46,050 ₹50,240
हैदराबाद ₹46,000 ₹50,200
केरल ₹46,000 ₹50,200
पुणे ₹46,030 ₹50,230
बड़ौदा ₹46,030 ₹50,230
अहमदाबाद ₹46,050 ₹50,240
जयपुर ₹46,150 ₹50,350
लखनऊ ₹46,150 ₹50,350
कोयंबटूर ₹46,510 ₹50,740
मदुरै ₹46,510 ₹50,740
विजयवाड़ा ₹46,000 ₹50,200
पटना ₹46,030 ₹50,230

चांदी के रेट

चेन्नई ₹60700.00
मुंबई ₹56300.00
नई दिल्ली ₹56300.00
कोलकाता ₹56300.00
बेंगलुरु ₹60700.00
हैदराबाद ₹60700.00
केरल ₹60700.00
पुणे ₹56300.00
बड़ौदा ₹56300.00
अहमदाबाद ₹56300.00
जयपुर ₹56300.00
लखनऊ ₹56300.00
कोयंबटूर ₹60700.00
मदुरै ₹60700.00
विजयवाड़ा ₹60700.00
पटना ₹56300.00

Comments are closed.