समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने वाशिंगटन में अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन से मुलाकात की। डॉक्टर जयशंकर ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि रक्षा और सुरक्षा सहयोग वर्तमान भारत-अमरीका साझेदारी का प्रमुख स्तंभ है। दोनों नेताओं ने नीतिगत आदान-प्रदान, अंतर-संचालकता, रक्षा संबंधी व्यापार, सैन्य अभ्यास और सैन्य-औद्योगिक सहयोग में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने यूक्रेन संघर्ष, हिंद प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों, समुद्री चुनौतियों और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार किया।
डॉ. जयशंकर ने अमरीका की वाणिज्य मंत्री गिना राइमोंडो से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान समायोजी आपूर्ति श्रृंखला, हिंद प्रशांत आर्थिक रूपरेखा, उच्च प्रौद्योगिकी सहयोग, सेमीकंडक्टर और व्यापार संवर्द्धन पर चर्चा हुई। डॉ. जयशंकर ने सुश्री राइमोंडो को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
वाशिंगटन डीसी में विदेशमंत्री का कार्यक्रम गोलमेज बैठक के साथ शुरू हुआ जिसे राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान ने आयोजित किया था। उन्होंने नीति, शोध, उद्योग और अकादमिक जगत को साथ लाने के लिए संस्थान के निदेशक डॉक्टर एस पंचनाथन का आभार प्रकट किया। बैठक में प्रौद्योगिकी संबंधी सुरक्षा, विश्वसनीय शोध और प्रतिभा विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि इन क्षेत्रों में भारत और अमरीका की साझेदारी के प्रति उत्साह अत्यंत प्रेरक है।
Comments are closed.