समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30सितंबर। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने आज प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय-साउथ ब्लॉक के लॉन में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री चौहान को तीनों सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नौसेना के वाइस चीफ एडमिरल एस एन घोरमडे और एयर मार्शल बी आर कृष्णा उपस्थित थे।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने कहा कि वे तीनों सेना के सहयोग से सभी चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करेंगे।
बता दें कि तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में, भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के नौ महीने से ज्यादा समय बाद जनरल चौहान ने वरिष्ठतम सैन्य कमांडर का दायित्व ग्रहण किया है।
जनरल चौहान ने कहा कि मैं सेना के तीनों अंगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जनरल चौहान को चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है और शीर्ष पद पर उनकी नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सीमा को लेकर विवाद बना हुआ है. भारतीय सेना के बेहद अनुभवी और अलंकृत अधिकारी, 61 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल चौहान रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के तौर पर भी काम करेंगे।
Comments are closed.