समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30सितंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके आशंका जताई है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की गिरफ्तारी हो सकती है। केजरीवाल के मुताबिक गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की तैयारी चल रही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कह दिया कि गुजरात का राजनीतिक मामलों का सह प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद से राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे. किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं।’ अरविंद केजरीवाल ने ऐसे वक्त में यह आशंका जताई है, जब आम आदमी पार्टी के कई नेता गिरफ्तार हो चुके हैं।
जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2022
वहीं, चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख भाजपा की नींद उड़ गयी है. हम भगत सिंह के अनुयायी हैं – न तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं न फांसी के फंदे से. इंकलाब जिंदाबाद.’ गौरतलब है कि केजरीवाल ने नायर की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की थी और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को जेल में जाने के लिए तैयार रहने को कहा था. उन्होंने कहा था कि आप से ताल्लुक रखने वाले किसी भी व्यक्ति को झूठे आरोपों पर गिरफ्तार किया जा सकता है, क्योंकि भाजपा गुजरात हाथ से निकल जाने की आशंका से डरी हुयी है. उन्होंने दावा किया था, ‘वे अगले सप्ताह सिसोदिया को गिरफ्तार करने जा रहे हैं.’
Comments are closed.