किसान आंदोलनः नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सैकड़ों किसानों का धरना, गृह मंत्री अमित शाह के घर हाईलेवल बैठक
समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 2 दिसंबर।
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी है। आज सैकड़ों किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया। किसानों ने महामाया फ्लाईओवर के नीचे धरना दिया और DND जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। अब यहां भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. हालांकि, कुछ देर के बाद DND को खुलवाया गया। किसान पहले ही दिल्ली और नोएडा की सीमा पर डेरा जमाए बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों के लिए लगातार खाने का भी प्रबंध किया जा रहा है, ताकि लोग लंबे वक्त तक डटे रहें। फ्लाईओवर से होते हुए किसान सेक्टर-14 चिल्ला जाना चाह रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोका। जब किसान नहीं माने तो पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इसी बीच किसान प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक बैठक हो रही है, जहां कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल मौजूद हैं। हालांकि, गतिरोध समाप्त करने को लेकर अगली बैठक गुरुवार को बुलाई जाने पर सरकार व किसान संगठनों में सहमति बन गई है। अगली बैठक में आंदोलन में शामिल सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिस पर सरकार इस पर राजी है।
उधर, चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस की तरफ से विशाल धरना दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करने जा रहे थे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। यूथ कांग्रेस के साथ NSUI के वर्कर भी हैं। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की डिमांड है कि सीएम को किसानों से माफी मांगनी चाहिए, जिस तरह हरियाणा में किसानों पर बल प्रयोग किया गया है वो गलत है।
Comments are closed.