समग्र समाचार सेवा
पालक्काड, 6अक्टूबर। केरल के पालक्काड जिले के वडक्कांचेरि में एक प्राइवेट टूरिस्ट बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के बीच टक्कर होने से पांच छात्रों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. वडक्कांचेरि थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि हादसे में करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार KSRTC की बस एर्माकुलम से कोयंबटूर की ओर जा रही थी. हादसे में पांच छात्रों, एक शिक्षक और KSRTCके तीन यात्रियों की मौत हो गई.
मृतकों में विष्णु वीके (स्कूल टीचर) के अलावा अंजना अजित, इमैनुएल सीएस, दीया राजेश, क्रिस विंटरबोर्न थॉमस और एल्ना जोस (सभी छात्र) शामिल थे. इसके अलावा केएसआरटीसी के तीन यात्रियों की पहचान अनूप (22), ओमानकुट्टन के बेटे, कोल्लम के वालियोड के रहने वाले रोहित राज और दीपू के रूप में हुई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;
“पीएम नरेन्द्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ जिले में एक दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।”
“पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
PM @narendramodi has expressed grief on the loss of lives due to an accident in Kerala’s Palakkad district. He extends condolences to the bereaved families and prays for a quick recovery of the injured.
— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2022
Comments are closed.