समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अक्टूबर। दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राज्यों में छापेमारी की जा रही है. ये छापेमारी 35 जगहों पर की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब और आंध्र प्रदेश में शुक्रवार तड़के शुरू हुई छापेमारी जारी है.जांच एजेंसी की हिरासत में आरोपी समीर महेंद्रू से पूछताछ के दौरान ईडी को इस मामले में पंजाब और आंध्र प्रदेश के कनेक्शन का पता चला. हैदराबाद में और भी टीमें घोटाले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल कुछ निर्माताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह तीसरी बार है जब केंद्रीय एजेंसी आबकारी नीति मामले में छापेमारी कर रही हैं. ईडी अब तक करीब 100 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग में मनी ट्रेल को खत्म करने के लिए दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर रही है. ईडी काले धन की परतें खोलने की कोशिश कर मामला उलझाने की कोशिश में लगी है.
ईडी की इस छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्टीट कर कहा कि 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई और ईडी के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं सिर्फ मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूढ़ने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा. क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?
बता दें कि सीबीआई की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था. मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था.
Comments are closed.