समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अक्टूबर। छठ मानाने के लिए पूरे देश से बड़ी संख्या में लोग बिहार लौटते हैं. इसे लेकर ट्रेनों में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ होती है. बहुत पहले से लोग घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट एडवांस में ही कटा लिया करते हैं. ऐसे में अगर आप भी दिवाली और छठ मनाने के लिए घर जाने की तैयारी में और ट्रेन का टिकट नहीं मिलने से मायूस हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ने छठ पूजा को लेकर कुल 179 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. आप आसानी से इन ट्रेनों में ट्रेन में टिकट लेकर अपने घर जा सकते हैं.
Indian Railways is running 2,269 trips of 179 pairs of special trains till Chhath Puja this year, to manage extra rush of passengers in the ongoing festive season: Ministry of Railways pic.twitter.com/F8fq61YghC
— ANI (@ANI) October 7, 2022
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि छठ पूजा को लेकर रेलवे 2269 ट्रिप के साथ 179 स्पेशल ट्रेनें चला रही है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस त्योहारी सीजन में, रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 179 विशेष ट्रेनें चला रही है, ये ट्रेनें 2269 फेरे लगाएंगी. ये ट्रेनें दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा आदि रूटों पर चलाई जाएंगी.
आप इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए IRCTC की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप से बुक कर सकते हैं
पूजा स्पेशल प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट
1. Train No. 04066/04065 Delhi-पटना-Delhi गतिशक्ति- पूजा स्पेशल 17, 19, 21, 23, 25, 27 एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली से रात 11.10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.45 बजे पटना पहुंचेगी.
वापसी में Train No. 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 18, 20, 22, 24, 26, 28 एवं 30 अक्टूबर को पटना से शाम 4.50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
2. Train No. 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर- पूजा स्पेशल- यह ट्रेन 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को अमृतसर से दोपहर 2.50 बजे खुलकर अगले दिन 3.45 बजे पटना पहुंचेगी.
वापसी में Train No. 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 19, 23 एवं 27 अक्टूबर को पटना से शाम 4.50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
3. Train No. 01678/01677 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली-यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे खुलकर कर अगले दिन सुबह 00.30 बजे गया पहुंचेगी.
वापसी में Train No. 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से सुबह 07.10 बजे खुलकर कर रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
4. Train No. 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी-यह ट्रेन 29 सितंबर से चल रही है। यह आगामी 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी.
यहां से वापसी में Train No. 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से शाम बजे खुलकर रात 8.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
5. Train No. 01676/01675 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
6. Train No. 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से रात 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 9.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
वापसी में Train No. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
7. Train No. 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 4 बजे बरौनी पहुंचेगी.
वापसी में Train No. 04039 बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी शाम 7.40 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
8. Train No. 01662/01661 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार-यह ट्रेन 29 सितंबर से चल रही है, जो 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से सुबह 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
वापसी में Train No. 01661 सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलकर अगले दिन 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
9. Train No. 04012/04011 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली-पूजा स्पेशल- यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
वापसी में Train No. 04011 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी .
10. Train No. 01668/01667 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार-पूजा स्पेशल-यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे जयनगर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से शाम 3 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
11. Train No. 04002/04001 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल-यह ट्रेन 29 सितंबर से चल रही है, जो 11 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से शाम 7.05 बजे खुलकर अगले दिन शाम शाम 6 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04001 भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से शाम 7.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
12. Train No. 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार-जोगबनी पूजा स्पेशल-यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से सुबह 9 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
13. Train No. 05521/05522 सहरसा-अंबाला-सहरसा- पूजा स्पेशल-यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से सुबह 9.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अंबाला पहुंचेगी.
वापसी में 05522 अंबाला-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को अंबाला से दोपहर 3.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.10 बजे सहरसा पहुंचेगी.
15. Train No. 05527/05528 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा-आनंद विहार पूजा स्पेशल– यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को दरभंगा से दोपहर 1.15 बजे खुलकर अगले दिन 1 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
वापसी में 05528 आनंद विहार-दरभंगा पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से दोपहर 3.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
16. Train No. 03257/03258 पटना-आनंद विहार-पटना
17. Train No. 03257 पटना-आनंद विहार-यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
वापसी में 03258 आनंद विहार-पटना पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.30 बजे पटना पहुंचेगी.
18. Train No. 05529/05530 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर-पूजा स्पेशल– यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से रात 11.50 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
वापसी में 05530 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 3 बजे जयनगर पहुंचेगी.
19. Train No. 03281/03282 पटना-सिकंदराबाद-पटना-यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से शाम 4 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से शाम 3.25 बजे प्रस्थान कर सोमवार को सुबह 00.30 बजे पटना पहुंचेगी.
यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
20. Train No. 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद-यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9 बजे पटना पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से रात 11.45 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
21.Train No. 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल– यह ट्रेन 17 और 24 अक्टूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह 11.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनलपूजा स्पेशल 19 और 26 अक्टूबर को मालदा टाउन से दोपहर 12.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के किऊल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.
22. Train No. 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को समस्तीपुर से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.
23.Train No 01663/01664 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर- रानी कमलापति (भोपाल)-21, 26 एवं 31 अक्टूबर को रानी कमलापति (भोपाल) से दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल 22, 27 अक्टूबर और 01 नवंबर को दानापुर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी .
24.Train No. 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर-27 अक्टूबर को जबलपुर से शाम 7.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को दानापुर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी.
25. Train No. 05508/05507 रक्सौल-कोलकाता-रक्सौल-पूजा स्पेशल दिनांक 24 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से रात 9:00 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 05507 कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मंगलवार एवं गुरुवार को कोलकाता से शाम 3:30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल और कोलकाता के बीच घोड़ासाहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, किऊल, झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
26. Train No. 03230/03229 पटना-पुरी-पटना-पूजा स्पेशल– 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से दोपहर 2:55 बजे खुल कर अगले दिन सुबह 9:45 में पटना पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन पटना और पुरी के बीच बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किऊल, झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
Comments are closed.