सोशल वेलफेयर कमेटी ने ‘ग्रिड’का दौरा किया, रिपोर्ट अगले सप्ताह – सत्य पाल जैन

समग्र समाचार सेवा
चण्डीगढ़, 10अक्तूबर। चण्डीगढ़ प्रशासन की सोशल वेलफेयर कमेटी ने 7अक्टूबर को सैक्टर 31 स्थिल ‘ग्रिड’(गवर्नमेंट रिहैबिलिटेशन इंस्टिटयूट फॉर इंटेलेक्चुअल डिसैबिलिटीज – बौद्धिक विकलांगों के लिये सरकारी पुनर्वास संस्थान) का दौरा किया तथा वहां के छात्रों, स्टाफ के सदस्यों एवं छात्रों के मां-बाप से बातचीत की।

कमेटी की अध्यक्षता चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं कमेटी के अध्यक्ष श्री सत्य पाल जैन ने की। कमेटी में औरों के अतिरिक्त पूर्व महापौर श्री देवेश मोदगिल, श्रीमति अनामिका वालिया, श्रीमति रमा मथारू, डॉ. रमणीक शर्मा, डॉ. शीनू अग्रवाल, श्रीमति रेणु रिषी गौतम आदि भी शामिल थे।

कमेटी के सदस्यों ने छात्रों के विभिन्न क्लासरूमों में जाकर बच्चों से, जो कि मानसिक रूप से सक्क्षम नहीं है, से बातचीत की तथा उनके मां बाप से संस्थान के बारे में पूछताछ की। श्री जैन ने बतलाया कि इस संस्था में लगभग 450 विद्यार्थी हैं, जो मानसिक रूप से सक्क्षम नहीं है तथा 150 विद्यार्थी वेटिंगलिस्ट में है।

कमेटी ने संस्था के स्टाफ की इस बात के लिये भरपूर सराहना की कि वे इन सभी बच्चों की पूरी लग्न से तथा बच्चों को उनकी मानसिक योग्यता के अनुसार रंगाई व पोताई, स्केटिंग, खाना बनाना, कपड़े सीना आदि की ट्रेनिंग दे रहे हैं, ताकि यह बच्चें भी समाज के बाकि बच्चों के समान अपना जीवन जी सकें।

श्री जैन ने कहा कि ऐसे बच्चों को समाज में अधिक प्यार और स्नेह की आवष्यकता होती है और यह प्रशंसनीय है कि इस संस्था का स्टाफ इन बच्चों को इसकी कमी महसूस नहीं होने दे रहा है।

श्री जैन ने कहा कि इस दौरे के दौरान कमेटी को जो सुझाव दिये गये उनमें लड़के-लड़कियों के लिये एक-एक हॉस्टल, एक बड़ा ऑडिटोरियम, मानसिक रूप से असमर्थ बच्चों के लिये नौकरियों में आरक्षण, आदि सुझाव दिये गये हैं। इस संम्बध में कमेटी इन सुझावों पर विचार करके अपनी रिपोर्ट जल्द ही चंडीगढ़ प्रशासन को सौंपेगी।
संस्था की डायरेक्टर एवं स्टाफ ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया।

Comments are closed.