पवन कुमार बंसल।
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: खट्टर साहिब दो लाख का मुआवजा नहीं,
दम है तो गुरुग्राम के जाने माने बिल्डर की कंपनी के निदेशकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाओ.
वैसे में फिजूल की बात कर रहा हूँ. – किसी भी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की आपकी हिम्मत ही नहीं। बिल्डर तो आपकी गोद में खेलते है – आप में तो इतनी नैतिकता भी नहीं की मरने वाले बच्चो के परिवरियों को सांत्वना दे देते।
गुरुग्राम में एक जाने माने बिल्डर के साइट पर वर्षा के पानी से बने तालाब में डूबने से गरीब मजदूरों के छह बच्चे मर गए।
जनाब मनोहर लाल ने उनके परिवारियों को दो दो लाख देकर पल्ला झाड़ लिया। जनाब अगर आप में दम है तो पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम को आदेश देकर बिल्डरो के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाओ। मनोहर लाल जी आप मुकदमा दर्ज करवाओ , दो दो लाख तो अपनी नेक कमाई की बचत से दे दूंगा।
सुना है की गुरुग्राम के सब डिविज़नल मजिस्ट्रेट रविंदर यादव जाँच कर रहे है। जाँच में तो लीपा पोती ही होगी। मनोहर लाल जी जहा बिल्डर आपके खास है वही गरीब भी आपकी प्रजा है। आप के पास दुबई जाने के लिए टाइम है। आप सप्ताह में दो दिन गुरुग्राम आते है लेकिन आप के पास गरीब बच्चो के घर जाने के लिए टाइम नहीं। गरीब बच्चो ने उस तालाब में नहा कर क्या जुल्म किया ? वे स्विमिंग पूल में तो नहीं जा सकते।
मनोहर लाल जी आप गीता की बात करते हो। कम से कम भगवान कृष्ण के उपदेशो पर खुद भी अमल कर लिए करो।
Comments are closed.