समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थिति का जायजा लेने और स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए वहां एक उच्च स्तरीय टीम भेजी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह टीम राज्य में डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों के मसले को देखेगी और फिरोजाबाद, आगरा तथा इटावा जिलों का दौरा करेगी।
टीम में छह सदस्य शामिल किये गये है जो अलग अलग विषय के विशेषज्ञ हैं। इनमें राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, राष्ट्रीय जलजनित रोग नियंत्रण केंद्र और नई दिल्ली के डा.राम मनोहर लोहिया अस्पताल के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग का लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीके चौधरी करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि यह टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगी और वास्तविक स्थिति का आकलन करने के बाद डेंगू बुखार का प्रकोप तथा प्रसार रोकने के लिए जन स्वास्थ्य प्रशासन को आवश्यक सुझाव देगी और उचित कदम उठाने की सिफारिश करेगी।
Comments are closed.