महिला सशक्तिकरण व अधिकारों पर संगोष्ठी आयोजित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 दिसंबर।
मान द वैल्यू फ़ाउन्डेशन ,पर्लकॉन कंसल्टेंट और आर्गस होम्स के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई ।

महिला सशक्तिकरण का समर्थन करने और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात करने के लिए अलग-अलग पृष्ठभूमि की 35 महिलाओं ने संगोष्ठी में भाग लिया।

 

 

 

मान द वैल्यू फ़ाउन्डेशन की संस्थापक श्रीमती मनीषा सिंह बताया कि समानता, शिक्षा और सुरक्षा प्रत्येक नागरिक के लिए संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है और समानता को मापने के लिए कोई जातिगत बाधा नहीं होनी चाहिए।

 

संगोष्ठी के संयोजक एडवोकेट ललित शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी की शुरुआत अनुप्रिया लखावत द्वारा गाए गए एक राजस्थानी गीत से हुई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में ऊषा शर्मा, दीप्ति सैनी, चित्रा शर्मा और मधु कुमावत ने अधिवक्ता ललित शर्मा और अर्गस होम्स के सीईओ आलोक श्रीवास्तव , अमन दुग्गल के साथ महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की।

आर्गस ग्रुप के सीईओ आलोक श्रीवास्तव ने सेमिनार का संचालन किया, जिसमें महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बात की गई। सभी महिलाओं को आर्टिस्ट अजीत कुमार और उनकी टीम द्वारा आर्गस आर्ट क्लब में काम करने वाले कलाकारों द्वारा बनाए पोट्रिएट ( चित्र) भेंट कर सम्मान किया गया।

सेमिनार में कल्याणी गुप्ता, करिश्मा हाडा दिपाली चुघ, उषा शर्मा, दीप्ति सैनी, चित्रा शर्मा, अनीता शर्मा, सुनीता भारद्वाज, मधु कुमावत ,मीना जैन, शिखा शर्मा और कई अन्य महिलाओं ने भाग लिया ।
इस मौक़े पर मान द वैल्यू फ़ाउन्डेशन की वेबसाइट का लोकार्पण चेयरपर्सन ललिता सिंह के द्वारा किया गया ।
मान फ़ाउंडेशन की तरफ़ से “फ़ेस ऑफ द ईयर “ अनुप्रिया लखावत जी को चुना गया।

Comments are closed.