समग्र समाचार सेवा
मालीगांव, 23अक्टूबर। केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी के मालीगांव से रोजगार मेले में शामिल हुए, जहां 200 से अधिक सफल अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र दिए गए।
केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन देश के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में देश के 75,000 युवा कार्यबल से जुड़े। जैसा कि मोदीजी ने ठीक ही कहा है, अमृतकाल के दौरान नये भारत को आकार देने और निर्माण करने में युवाओं की भूमिका 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार देश के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें नये मजबूत भारत का चालक बनाने में सक्षम करने के लिए प्रगाढ़ रूप से प्रतिबद्ध है। धनतेरस के इस शुभ दिन पर मैं युवाओं का आह्वान करता हूं कि वे भारत की समृद्धि और विकास के लिए हमारे गतिशील नेता श्री नरेन्द्र मोदीजी के साथ मिलकर काम करें।
Comments are closed.