यह दीपावली उत्सव है आतंक का अंत- पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से भारतीय सेना के जवानों संग दिवाली मनाते आ रहे हैं. इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कवायद को जारी रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के कारगिल में पहुंचे हैं. साल 2014 में शुरू हुई इस कवायद को इस बार भी जारी रखा गया है. बता दें कि छोटी दिवाली के दिन पीएम मोदी अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वे जम्मू कशअमी के कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचे.

क्या बोले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कारगिल सेक्टर में जवानों के बीच कहा कि दिवाली मनाना मेरा सौभाग्य है. दिवाली का मतलब है आतंक के अंत का उत्सव. पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आप सब ही कितने वर्षो से मेरा परिवार है. दीपावली की मिठास आपके बीच आने से बढ़ जाती है. मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है.
पीएम मोदी ने कहा कि कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला है. मैने कारगिल युद्ध को करीब से देखा है. आज चारों ओर विजय का जयघोष है. देशसेवा में मन और तन समर्पित है. शौर्य की गाथा ही हमारी परंपरा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कोने कोने में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दिवाली के इस त्योहार को मनाया जा रहा है. कोरोना के बाद यह पहली बार है जब हम सब एक साथ मिलकर इस रोशनी के त्योहारा को मना रहे हैं.

आठ सालों से जवानों संग मना रहें दिवाली
पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों संग दिवाली मना रहे हैं. बता दें कि इस बार भी वे जवानों संग दिवाली मनाएंगे और उनके साथ चाय पिएंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने दिवाली के मौके पर सीमा के अलग-अलग जगहों पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी. पीएण बनने के बाद से नरेंद्र मोदी सैनिकों संग लगातार दिवाली मनाते आए हैं. पिछले वर्ष उन्होंने जम्मू-कश्मी के नौसेरा सेक्टर में दिवाली मनाई थी. वहीं पहली बार दिवाली उन्होंने सियाचिन में मनाई थी.

Comments are closed.