हेट स्पीच मामला: सपा नेता आजम खान को तीन साल की जेल, 2019 में दिया था आपत्तिजनक भाषण

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 27अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. इससे पहले आज ही सपा नेता आजम खान को मामले में दोषी करार दिया था. रामपुर की कोर्ट ने आजम खान और 2 अन्य आरोपियों को 2019 के हेट स्पीच मामले में 2000 रुपये के जुर्माने के साथ-साथ तीन साल जेल की सजा सुनाई है. मालूम हो कि अदालत के फैसले के बाद आजम खान की विधायकी पर भी खतरा मंडरा रहा है.
आजम खान की सजा सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के लिए भी बड़ा झटका है. आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं.
सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट से बाहर निकले सपा नेता आजम खान ने कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हमें इंसाफ पर पूरा भरोसा है. अब सेशन कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट से मुझे जमानत मिल गई है.

क्या है मामला
हेट स्पीच का यह मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव का है. उस समय रामपुर की मिलक विधानसभा सीट पर एक चुनावी भाषण के दौरान आजम खान ने आपत्तिजनक भाषण दिया था. उनका यह बयान तत्कालीन डीएम, सीएम योगी और PM मोदी को लेकर था. इसके बाद बीजेपी ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी.

Comments are closed.