राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली, सांस लेना हुआ मुश्किल, पर्यावरण मंत्री ने वर्क फ्राम होम के लिए की अपील

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2नवंबर। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने कंस्ट्रक्शन वर्क्स पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार मजदूरों को देगी 5000 रुपये. सीएम केजरीवाल के इस ऐलान के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से अपील की है और लोगों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील कि जो लोग दफ्तर जा रहे हैं, वे कार या बाइक शेयर करें. इससे कम गाड़ियां सड़क पर निकलेगी.
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली भर में निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया है. केजरीवाल ने कहा है कि मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को इस अवधि के दौरान प्रत्येक निर्माण श्रमिक को वित्तीय सहायता के रूप में 5000 रुपये देने का निर्देश दिया है, जब निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं है.
गोपाल राय ने कहा है कि मैं लोगों से अपील करता हूं, यदि संभव हो तो घर से काम करें और निजी वाहन निकालने से बचें. 50% प्रदूषण वाहनों से होता है. लोगों को पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए. पंजाब में पराली जलाने से भी स्थिति खराब होती जा रही है. इसे रोकने के लिए पंजाब सरकार हर संभव उपाय की है. हमने इसे लेकर किसानों से भी अपील की है कि वो पराली ना जलाएं.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण का स्तर अलग अलग इलाकों में बढ़ा हुआ है. दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में AQI का लेवल बढ़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को फरीदाबाद में 403, मानेसर में 393, गुरुग्राम 390, बहादुर गढ़ में 400, सोनीपत 350, कैथल में 350, ग्रेटर नॉएडा में 402, नॉएडा में 398, गाजियाबाद में 381 था.

 

 

 

 

Comments are closed.