पीएम मोदी ने मतदान करने के लिए 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी और तमिल अभिनेता विशाल के शानदार अनुभव की सराहना की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 34वीं बार मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी की प्रशंसा की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
‘यह सराहनीय है। चुनाव में भाग लेने और हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए युवा मतदाताओं को प्रेरित करने का काम करेगा।’
This is commendable and should serve as an inspiration for the younger voters to take part in the elections and strengthen our democracy. https://t.co/J4LvuNo92x
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2022
प्रधानमंत्री ने काशी में तमिल अभिनेता विशाल के शानदार अनुभव की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिल अभिनेता विशाल द्वारा काशी की सराहना पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
अभिनेता के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मुझे खुशी हुई कि काशी में आपका अनुभव शानदार रहा।”
Glad that you had a wonderful experience in Kashi. https://t.co/e74hLfeMj1
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2022
Comments are closed.