समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4नवंबर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पहली बार अपने कैडर की दो महिला अधिकारियों को अपनी दंगा रोधी इकाई त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और बिहार सेक्टर का महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में बल के मुख्यालय द्वारा जारी स्थानांतरण/तैनाती आदेश के तहत एनी अब्राहम को त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) का आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि सीमा धुंडिया को बिहार सेक्टर का आईजी नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1987 में पहली बार महिला अधिकारी शामिल हुई थीं. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की महिला अधिकारी सीआरपीएफ की इकाइयों का नेतृत्व करतीं रही हैं और वर्तमान में बल में कम से कम तीन ऐसी अधिकारी हैं. यह पहली बार है जब आरएएफ का नेतृत्व कोई महिला आईजी करेगी. एक आईजी सीआरपीएफ में सेक्टर का प्रमुख होता है. दोनों अधिकारी 1987 में महिला अधिकारियों के पहले बैच के रूप में अर्धसैनिक बल में शामिल हुईं थीं.
Comments are closed.