सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद मचा बवाल, तिहाड़ जेल के डीजी का हुआ तबादला, संजय बेनीवाल ने ली संदीप गोयल की जगह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4नवंबर। ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है। गोयल की जगह अब संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया है। सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जेल में संरक्षण के एवज में 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के आरोप लगाए जाने के कुछ दिन बाद तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का तबादला किया गया है। सुकेश ने बीते दिनों दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर संदीप गोयल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

दिल्ली के गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी शैलेश कुमार की ओर शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक, 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी और डीजी जेल का तबादला कर अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। वहीं, अब उनके स्थान पर 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल को नया डीजी जेल बनाया गया है। बेनीवाल इससे पहले स्पेशल कमिश्नर (पर्सेप्शन मैनेजमेंट एंड मीडिया सेल) के पद पर तैनात थे।

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बीते दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने उससे 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की ‘उगाही की थी। सुकेश चंद्रशेखर ने यह पत्र सात अक्टूबर को लिखा था। उसके वकील अशोक के सिंह ने आठ अक्टूबर को यह पत्र उपराज्यपाल को दिया।

पत्र में आगे आरोप लगाया गया था कि इस प्रकार सत्येंद्र जैन को कुल 10 करोड़ रुपये और डीजी जेल संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपये दिए गए। पत्र में यह भी कहा गया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी यह जानकारी दी थी। उसने आरोप लगाया था कि जैन अब तिहाड़ में बंद हैं, वह मुझे डीजी जेल और जेल प्रशासन के माध्यम से धमकी दे रहे हैं। मुझे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कहा जा रहा है और मुझे गंभीर रूप से परेशान किया जा रहा है।

Comments are closed.