समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6नवंबर। अगर आप ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा कब शुरू होगी, इसका जवाब एलन मस्क ने खुद दे दिया है. Twitter Blue tick subscription सेवा भारत में जल्द ही शुरू होने जा रही है. इस सेवा के लिए यूजर को $8 यानी 660 रुपये प्रति माह देना होगा. इससे पहले ट्विटर यह ब्लू टिक बैज फ्री में देता था, लेकिन एलन मस्क द्वारा कंपनी खरीदे जाने के बाद वेरिफाइड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को अब भुगतान करना होगा.
लेकिन सवाल अब भी वही है कि Twitter Blue tick सब्सक्रिप्शन भारत में कब लॉन्च होगा. एलन मस्क ने कहा कि Twitter Blue tick सब्सक्रिप्शन जल्द ही भारत में शुरू हो रहा है और इसमें एक महीने से भी कम समय लगेगा. इसके अनुसार देखें तो यह सेवा देश में नवंबर के दौरान शुरू हो जाएगी.
एक बार ये सेवा भारत में लॉन्च होने के बाद यूजर्स को इसके लिए सब्सक्राइब करना होगा. जो पहले से वेरिफाइड हैं, उन्हें हर महीने कीमत देनी होगी, जो उन्हें ब्लू टिक बनाए रखेगा. हालांकि भारत में इसकी कीमत कम हो सकती है. करीब 450 रुपये हो सकती है.
Comments are closed.