केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्रों की 29वीं क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 नवंबर।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) की 29वीं क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुरैना में किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि कृषि का क्षेत्र विशाल और चुनौतीपूर्ण है। यह कोई एंड-टू-एंड टास्क नहीं है बल्कि यह हमेशा पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला निरंतर कार्य रहेगा। देश में कृषि के विकास में सभी केवीके और कृषि वैज्ञानिकों का योगदान असाधारण रहा है और हमेशा असाधारण रहेगा।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि लोग कृषि की ओर आकर्षित हों, इसके लिए वैज्ञानिकों और किसानों के साथ-साथ सभी को प्रोत्साहन दिया गया है। विश्व में हमारे कृषि परिदृश्य की स्थिति अच्छी है। भारत एक कृषि प्रधान देश है और खाद्य उत्पादकता की दृष्टि से हम एक विशेष राष्ट्र हैं। उन्होंने किसानों के हितों की चर्चा करते हुए कहा कि आज किसान पूरी तरह जागरूक हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, हर किसान को इसका लाभ उठाना चाहिए। पिछले 6 वर्षों में इस योजना के तहत किसानों को 1.24 लाख करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है।
Comments are closed.