चुनाव प्रचार करने गुजरात पहुंचे ओवैसी, उनके विरोध में लगे GO BACK Owaisi के नारे

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 14नवंबर। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. शनिवार को ओवैसी अपनी पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे तो सूरते में उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. आलम ये हो गया कि लोग GO BACK Owaisi के नारे लगाने लगने के साथ साथ काले झंडे दिखाए जाने लगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवैसी की सभा सूरत के रुदरपुरा खाड़ी इलाके में थी. सारी तैयारियां पूरी होने के बाद जैसे ही AIMIM चीफ के आने की सुगबुगाहट शुरू हुई फिजा में विरोध की आवाज फैल गई. काले झंडों से सिर उठा लिया और GO BACK-GO BACK के साथ MODI-MODI के नारे गूंजने लगे.

बता दें कि गुजरात में जारी जोरदार प्रचार के बीच असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार रैलियों और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. गुजरात की राजनीति पर निगाह रखने वाले जानकारों की मानें तो ओवैसी का टारगेट मुस्लिम बाहुल्य इलाके हैं साथ ही वह अल्पसंख्यक वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह शनिवार को सूरत पहुंचे थे.

गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी. राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. लिहाजा राज्य में इन दिनों चुनाव प्रचार का शोर अपने चरम पर पहुंच गया है. प्रधानमंत्री मोदी ले कर अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेता यहां रैलियां कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी बैक टू बैक रैलियों और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इधर कांग्रेस ने भी अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है.

Comments are closed.