समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो गई है. सिलीगुड़ी में सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि मंच के पास एक कमरे में चाय पीते वक़्त अचानक से उनकी तबियत खराब हो गई. नेओटिया अस्पताल के जाने माने डॉक्टर पीबी भुटिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम नितिन गडकरी का इलाज कर रही है.
बता दें कि नितिन गडकरी सिलिगुड़ी में कई परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे थे। भाजपा विधायक नीरज जिम्बा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अचानक नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद वह अपनी कार से निकल गए।
Inaugurated and laid the foundation stone of 3 NH projects worth Rs. 1206 Crore in Siliguri today in the presence of MPs Shri @RajuBistaBJP Ji, Shri @JayantaRoyJPG Ji and Central & State Officials.#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/E30PAaxNUf
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 17, 2022
विधायक जिम्बा ने कहा, ‘कार्यक्रम खत्म होने के बाद गडकरी जी को बेचैनी की शिकायत हुई। डॉक्टरों ने तुरंत स्टेज के पीछे उनका इलाज किया। बाद में वह अपनी कार में चले गए।’ अधिकारियों के अनुसार, उन्हें दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के आवास पर ले जाया गया। वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उनके स्वास्थ्य के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल सकी है।
नितिन गडकरी ने गुरुवार को सिलिगुड़ी में करीब एक हजार करोड़ रुपये की तीन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की सौगात दी। उन्होंने तीन नेशनल हाईवे का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद राजू बिष्ट और जयंत कुमार रॉय समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.