MCD चुनाव से पहले बीजेपी ने पेश किया आप नेताओं का स्टिंग, टिकट के बदले पैसे मांगने का लगाया आरोप

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21नवंबर। एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी ने आप के खिलाफ एक और दांव चल दिया है. बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए आरोप लगाया कि एमसीडी चुनाव में टिकट के नाम पर सौदेबाजी की जा रही है. प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया, दावा किया जा रहा है कि यह स्टिंग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिंदु श्रीराम ने किया है. जिसमें AAP नेताओं ने टिकट के बदले 80 लाख रुपये की मांग की है. बीजेपी के अनुसार बिंदु रोहिणी के वार्ड नंबर 54 से टिकट मांग रही थीं.

दावा किया जा रहा है कि यह स्टिंग खुद बिंदु श्रीराम ने अपने कैमरे में कैद किया था. एकमुश्त पैसे ना दे पाने के कारण जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वीडियो बीजेपी को दे दिया. संबित पात्रा ने बताया कि बिंदु कांग्रेस की पूर्व नेता हैं और करीब दो साल पहले AAP में शामिल हुईं थीं.

इधर बीजेपी ने इस मामले को लेकर आप पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले अरविंद केजरीवाल ने लोगों को सलाह दी थी कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो उसका स्टिंग करिए और हमारे पास लेकर आइए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के कहे के अनुसार बिंदु ने भी ऐसे जाल बिछाया जिसमें केजरीवाल के करीबी और दिग्गज नेता फंस गए. पात्रा ने आप नेता पुनीत गोयल, आरआर पठानिया, दिनेश श्रॉफ आदि का नाम लिया. उन्होंने गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी मार्निला, आदिल खानकी कमेटी का भी जिक्र किया.

Comments are closed.