अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम को दिया खुला ऑफर, बोले- 100 विधायक लाओ और….

समग्र समाचार सेवा
रामपुर, 2दिसंबर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को सपा में आने और मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में दो डिप्टी सीएम घूम रहे हैं. ये लोगों मौके की तलाश में हैं कब मुख्यमंत्री बनें. मैं दोनों उपमुख्यमंत्रियों से कहना चाहता हूं 100 विधायक लेकर आइए हमारे पास और मुख्यमंत्री बन जाइए. अगर दोनों लोग 100 विधायक लेकर आते हैं तो सपा का कोई नेता मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. यही डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री बनें. अखिलेश यादव ने कहा कि इससे पहले भी हमने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था. अखिलेश ने रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी के समर्थन में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “दो डिप्टी सीएम हैं। वे हमें माफिया और अपराधी कह रहे हैं। दोनों मुख्यमंत्री बनने का अवसर तलाश रहे हैं। मैंने उन्हें पहले एक प्रस्ताव दिया था। रामपुर में भी मैं (उन्हें) एक प्रस्ताव दे रहा हूं। अपने 100 विधायक लाओ, हमारे 100 विधायक तुम्हारे लिए तैयार हैं, सरकार बनाओ और मुख्यमंत्री बनो।”

अखिलेश यादव ने कहा “डिप्टी सीएम रहने में क्या है? जब आप एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का तबादला भी नहीं कर सकते तो डिप्टी सीएम पद पर रहने का क्या फायदा है… हम एक ऑफर दे रहे हैं ‘हमारे 100 विधायक आपके साथ हैं, जब चाहो मुख्यमंत्री बन जाइए’। हम इंतजार नहीं करना चाहते। हम सीएम नहीं बनना चाहते हैं।”

Comments are closed.