सपा के कद्दावर नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री विजय बहादुर पाल का निधन

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ ,6 दिसंबर। पूर्व शिक्षा मंत्री व सपा के कद्दावर नेता विजय बहादुर पाल का निधन हो गया है। विजय बहादुर पाल सपा सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। वे कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र से विधायक थे। इंदरगढ़ क्षेत्र के निवासी विजय बहादुर पाल अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे। वे लंंबी बीमारी से ग्रसित थे जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।

पूर्व शिक्षा मंत्री विजय बहादुर के निधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहरा दुख जताया। अखिलेश ट्वीट कर कहा, ”कन्नौज की तिर्वा विधानसभा से कई बार के विधायक व पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल जी का निधन, अत्यंत दुःखद! है.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. अखिलेश नेशोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.”

Comments are closed.