कौन होगा हिमाचल का नया मुख्यमंत्री? सीएम पद के लिए दावेदारी कर रहे ये चेहरे

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 9दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बहुत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए भागदौड़ शुरू कर चुके हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी जताई है. हिमाचल में कांग्रेस की जीत का श्रेय स्व. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह देते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में हूं, लेकिन हमने यह चुनाव स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है. आप उन्हें और उनके परिवार को नजरअंदाज नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक अपना नेता चुनेंगे. विधायक दल की बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा उससे पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा.

एक साक्षात्कार में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधायक अपना नेता चुनेंगे. वे सबसे अच्छा निर्णय लेंगे, जिसे पार्टी के आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा चंडीगढ़ पहुंचना सभी के लिए सुविधाजनक है इसलिए हमारे विजयी विधायकों की बैठक वहीं आयोजित की जाएगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. प्रतिभा के अलावा कई सीनियर नेता मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीट जीतकर 43.90 प्रतिशत वोट हासिल किया.राज्य विधानसभा चुनाव में 43 फीसदी वोट हासिल करने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल 25 सीट जीतने में सफल रही, कई सीट पर कम मतों के अंतर से जीत-हार तय हुई. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है. भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीट पर चुनाव लड़ा था, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 67 सीट पर चुनाव लड़ा था.

Comments are closed.