प्रधानमंत्री ने लियो वराडकर को ताओसीच के रूप में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने पर बधाई दी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लियो वराडकर को दूसरी बार ताओसीच (आयरलैंड के प्रधानमंत्री) का पद ग्रहण पर बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“दूसरी बार ताओसीच के रूप में पदभार ग्रहण करने पर @LeoVaradkar को बधाई। हम आयरलैंड के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों, साझा संवैधानिक मूल्यों और बहुआयामी सहयोग को बहुत महत्व देते हैं। हमारी जीवंत अर्थव्यवस्थाओं की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए मैं मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हूँ।”

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1604150065328967680%7Ctwgr%5Eb17cf443c6583236a0f0dd8fcd7e77749b5b0018%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1884530

Comments are closed.