नितिन गडकरी ने राजस्थान के बाड़मेर में एनएच-25 के उन्नयन और पुनरुद्धार कार्य की स्वीकृति दी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21दिसंबर। केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया है कि राजस्थान में बाड़मेर जिले के घागरिया-मुनाबाव सेक्शन के पेव्ड शोल्डर के साथ एनएच-25 के दो लेन विस्तार के उन्नयन और पुनरुद्धार कार्य की स्वीकृति ईपीसी मोड के तहत दे दी गई है। इसकी लागत 235.15 करोड़ रुपए आएगी।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना राजस्थान के पिछड़े जिलों से होकर गुजरती है। परियोजना मार्ग में सुधार से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा तथा भीड़ मुक्त यातायात की आवाजाही होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से राष्ट्रीय राजमार्ग-68 (जैसलमेर-बाडमेर-सांचौर) राष्ट्रीय राजमार्ग-25 (जोधपुर-पचपरदा-बाड़मेर) तथा एनएच-925 (बकासर-गगडिया) के संपर्क में सुधार होगा।

गडकरी ने कहा कि एनएच-25 (एक्सटेंशन) मुनाबाव-धनाना-तनोट (एनएच-70) को जोड़ने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समानान्तर चलने वाले भारतमाला सड़क नेटवर्क को लिंक देता है। यह मुनाबाव को बाड़मेर जिला मुख्यालय से भी जोड़ता है, जहां कई सैन्य अड्डे हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग मुनाबाव (अंतर्राष्ट्रीय सीमा) को लॉजिस्टिक्स प्रदान करने के लिए रणनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, जो अभी सिंगल लेन है।

नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-753एल को चार लेन का बनाने की मंजूरी दी
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया है कि महाराष्ट्र के जलगांव और मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से होकर गुजरने वाले एनएच-753एल के शाहपुर बाइपास से मुक्तई नगर सेक्शन को भारतमाला परियोजना के तहत 784.35 करोड़ रुपए की लागत से एचएएम में चार लेन का बनाने की मंजूरी दे दी गई है।

नितिन गडकरी ने कहा कि परियोजना मार्ग भौगोलिक दृष्टि से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले तथा महाराष्ट्र के जलगांव जिले में है। वर्तमान 2 लेन कैरिज वे रोड एनएच-753एल का एक भाग है, जो पाहुड़ के पास एनएच-753एफ के साथ जंक्शन से शुरू होता है और महाराष्ट्र में जामनेर, बोडवाड, मुक्तई नगर सहित मध्य प्रदेश के बुरहानपुर को जोड़ता है तथा खंडवा के निकट एनएच-347बी परियोजना मार्ग में डपोरा, इच्छापुर और मुक्तई नगर में आवश्यक स्थानों पर बाइपास के प्रावधान के साथ जंक्शन पर समाप्त होता है।

उन्होंने कहा कि बोरेगांव बुजुर्ग से मुक्तई नगर तक पूरी सड़क को 4 लेन का बनाने के बाद इंदौर से छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) जाने वाले यातायात को इस मार्ग से डाइवर्ट किया जाएगा।

Comments are closed.