दिल्ली में आप ने घोषित किया मेयर पद का प्रत्याशी, डिप्टी मेयर के लिए मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23दिसंबर। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने महापौर पद की प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्षद शैली ओबेरॉय आम आदमी पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार होंगी. जबकि आले मोहम्मद इकबाल उप महापौर पद के उम्मीदवार होंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी ने शैली ओबेरॉय मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर के लिए प्रत्याशी होंगे. मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 6 जून को चुनाव होंगे.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीएम आवास पर हुई PAC की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. डॉ. शैली ओबेरॉय पटेल नगर के वार्ड 86 की पार्षद हैं तो आले मोहम्मद इकबाल मटिया महल के वार्ड 76 से पार्षद चुने गए हैं. आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा 4 स्टेंडिंग कमेटी के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. स्थायी समिति के लिए चुने गए चार नाम रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल और मोहम्मद आमिल मलिक हैं.

डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं. बता दें कि सात दिसंबर को ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 में से 134 सीट पर जीत हासिल करके भाजपा के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था. बीजेपी को 104 सीटें मिली थी. संख्या बल के हिसाब से आप का पलड़ा भारी दिख रहा है. बीजेपी ने भी संकेत दिए हैं कि वह भी मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित करेगी.

अगर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय मेयर पद का चुनाव जीत जाती हैं तो वह दिल्ली में पार्टी की तरफ से पहली मेयर होंगी. देश के कुछ राज्यों में भी आप के कुछ पार्षद हैं लेकिन कहीं भी आप का मेयर नहीं है. इस हिसाब से शैली आम आदमी पार्टी की पहली मेयर होंगी.

Comments are closed.