ममता बनर्जी को अब एक और झटका, कांग्रेस सांसद सुनील मंडल समेत 11 विधायक भाजपा में हुए शामिल

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 19दिसंबर।

अभी तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व राज्य मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन किया ही था कि ममता बनर्जी को एक और झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां जानकारी के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी ही नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल भी भाजपा में शामिल हुए हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

बता दें कि दो विधायकों शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी समेत तृणमूल कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद शुक्रवार को बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता और कंथी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनश्री मैती ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता तथा जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे।

Comments are closed.