स्कूल बंद: भीषण ठंड की वजह से यूपी के इस जिले में 3 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे 12 वीं तक के सभी स्कूल

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ , 2जनवरी।पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. ठंड की वजह से कई जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भी प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. डीएम हाथरस की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जिले में 3 जनवरी यानी मंगलवार से 10 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है ‘अत्यधिक ठंड/घनाकोहरा की वजह से नर्सरी से 12वीं तक सभी बोर्डों के राजकीय/परिषदीय प्राथमिक/उच्चप्राथमिक/कम्पोजिट/सहायता/मान्यता प्राप्त/वित्तविहीन/CBSE/ICSE विद्यालयों का 3 जनवरी से 10 जनवरी 23 तक अवकाश घोषित किया जाता है.

वाराणसी में भी बढ़ा अवकाश
ठंड और कोहरे के मद्देनजर वाराणसी में भी पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल चार जनवरी तक बंद रहेंगे. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, यूपी के वाराणसी में भीषण शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को घोषणा की कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 4 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने कहा, ‘कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. स्कूल बंद करने का आदेश सभी प्राथमिक स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा.’ .

यहां बदली टाइमिंग
उधर, लखनऊ के जिलाधिकारी ने यह भी आदेश जारी किया है कि लखनऊ में मान्यता प्राप्त स्कूल कक्षा 1 से 8 तक के लिए सोमवार से 10 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. इस बीच, रविवार को सीतापुर जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड और अत्यधिक कोहरे को देखते हुए सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों की छुट्टियां 4 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया.

गोरखपुर में भी बढ़ी छुट्टी
गोरखपुर डीएम ने भी रविवार को भी ठंड को देखते हुए दो जनवरी और तीन जनवरी को एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के सरकारी और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया था. आदेश में कहा गया था, ‘आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’ मालूम हो कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है.

Comments are closed.