प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद की पुष्प प्रदर्शनी की सराहना की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 5 जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि अहमदाबाद के फ्लावर शो ने ऐसे बहुत से लोगों को अपनी आकर्षित किया है जो पुष्पों और प्रकृति के प्रति उत्साहपूर्ण भाव रखते हैं।

अमदावद नगर निगम के एक ट्वीट के उत्तर में श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा:
“अत्यंत मनोहर लग रहा है। वर्षों से, अहमदाबाद की पुष्प प्रदर्शनी और समृद्द हुई है और ऐसे बहुत से लोगों को अपनी आकर्षित किया है जो फूलों और प्रकृति के प्रति उत्साहपूर्ण भाव रखते हैं।”

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610656920079048705%7Ctwgr%5E7b632604e45cd4bc591843ecfc7f6f962dc15091%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1888790

Comments are closed.