भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज गुवाहाटी में दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला आज से शुरू हो रही है। इसका पहला मैच आज दिन में एक बजकर तीस मिनट से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की पिछली दो द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के साथ एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगे।
वहीं वरिष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की श्रीलंका के साथ एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी नहीं होगी। पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण मैदान में उनकी वापसी में देर हो रही है।
भारत ने श्रीलंका के साथ एकदिवसीय श्रृंखला इससे पहले जुलाई 2021 में खेली थी।
Comments are closed.