आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को मिला बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब, पीएम मोदी ने दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जनवरी। आरआरआर जब से रिलीज हुई है, तब से हर तरफ इस फिल्म की तारीफ हो रही है. इस फिल्म ने अब तक की खिताब अपने नाम किए हैं. वहीं अब एसएस राजामौली की फिल्म को दो कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया है. बता दें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में शुरू हो गया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दुनिया भर की फिल्में मुकाबले में हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें आरआरआर फिल्म भी दो कैटगरी में नामित हुई है. 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर (तेलुगु गीत नातू नातू) श्रेणी में नामांकित किया गया है. 2023 के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह के लिए नामांकनों की घोषणा 12 दिसंबर 2022 को हुई थी.

बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में शुरू हो गया है. इसी कड़ी में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में आरआरआर को सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल गाने नातू नातू को इस श्रेणी में नामित किया गया है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के खिताब मिला है. वहीं साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ को रिलीज हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन फिल्म को लेकर क्रेज खत्म होने का इंतजार नहीं ले रहा है. हाल ही में इसका उदाहरण एक चीनी थियेटर में देखने को मिला, जब एसएस राजामौली और एनटीआर जूनियर वहां पहुंचे. लॉस एंजिल्स में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार शाम में अपनी उपस्थिति से पहले, ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर को वहां प्रशंसकों को बहुत सारा प्यार और सम्मान मिला है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है।

आरआरआर फिल्म के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “एक बहुत ही विशेष उपलब्धि! एम एम कीरावनी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज को बधाई। मैं एसएस राजमौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने प्रत्येक भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।

Comments are closed.