गांधीनगर जिले में एक साल के अंदर बांटे गये आयुष्मान भारत कार्डों की संख्या 42 प्रतिशत से बढ़कर 92 प्रतिशत हो गयी है- अमित शाह

समग्र समाचार सेवा
गांधीनगर , 16जनवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के गांधीनगर में लगभग 50 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास किया और मोटी आदरज से प्लास्टिक मुक्त गाँव अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अमित शाह ने गुजरात और देशभर के लोगों को उत्तरायण की शुभकामनायें दीं। गृह मंत्री ने सेना दिवस पर देश की सुरक्षा के लिए शहीद होने वाले सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए सेना के कई जवानों ने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। सेना ने युद्ध के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं में भी देश की सुरक्षा का कार्य किया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज गांधीनगर उत्तर विधानसभा से प्लास्टिक मुक्त गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र बनाने की शुरुआत हो रही है। इसी के चलते आज 8 गाँवों में प्लास्टिक के गीले व सूखे कचरे के अलग-अलग निस्तारण के लिए साधन देने कीशुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि केवल गाड़ी भेज देने से ही गाँव प्लास्टिक मुक्त नहीं हो पाएंगे बल्कि कचरा डालते समय ही प्लास्टिक का कचरा अलग डिब्बे में डालना होगा ताकि उसका फिर से उपयोग कर प्लास्टिक बनाया जा सके। श्री शाह ने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की प्राथमिक शर्त है और जब तक सभी लोग मिलकर स्वच्छता के कार्य कोनहीं करेंगे तब तक कोई भी सरकार हमारे क्षेत्र को स्वच्छ नहीं बना सकती।

अमित शाह ने कहा कि आज मोटी आदरज में 50 करोड़ रूपये की लागत के स्वास्थ्य संबंधी विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीके नेतृत्व में यहांबड़ा हेल्थ सेन्टर बनाने वाला है और इसके बनने से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि यदि गांव स्वच्छ रहेंगे तो लोग बीमार नहीं पड़ेंगे और इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आज मोटी आदरज से प्लास्टिक मुक्त गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र बनाने की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर में 65 हजार करोड़ रूपये के आरोग्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था खड़ी करने की शुरुआत की है जिसके तहत मोटी आदरज में 1 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से आयुष्मान भारत हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर बनाया जाएगा। इसआधुनिक हेल्थ सेन्टर के बनने से बच्चोंके टीकाकरण और गर्भवती माताओं की जाँच से लेकर बालिकाओंको आयरन की गोलियां देने सहित सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गांधीनगर जिले में एक साल के अंदर बांटे गये आयुष्मान भारत कार्डों की संख्या 42 प्रतिशत से बढ़कर 92 प्रतिशत हो गयी है और शेष 8 प्रतिशत कार्डों के वितरण के लिए भी अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश भर में 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। श्री शाह ने कहा कि गुजरात मे संपूर्ण व्यवस्था की गयी है कि गरीब से गरीब व्यक्ति या उसके परिवार का कोई भी सदस्य बीमारी के समय दवा के अभाव मेंमौत का ग्रास ना बने।

अमित शाह ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए गंदे गटर के पानी का सही निस्तारण बहुत जरूरी है। यदि गटर के गंदे पानी को तालाब में डाला जाएगा तो वह फिर से हमारे पेयजल का हिस्सा बनकर हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचाएगा। इसी के चलते आज रुपाल गांव में लगभग 17.62 करोड़ रूपये, सरठव गांव में लगभग 11.41 करोड़ रूपये, पीपलज गांव में लगभग 10.77 करोड़ रूपये और सोनीपुर में लगभग 4.68 करोड़ रूपये की लागत से भूमिगत सीवर लाईन, एसटीटीपी प्लान्ट और जलापूर्ति के सहायक कार्यों का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ वाबोल में अनुमानित 2.91 करोड़ रूपये की लागत से बगीचे के तीन कार्यों ; जलुंद, पींडरडा, मोटी आदरज, सरठव गावों में अनुमानित 51 लाख रूपये की लागत से पीने के पानी की पाइप, सीवर लाईन, पेवर ब्लॉक,सी सी रोड, प्रोटेक्शन बोल के कार्य सहित 21 कार्यों का लोकार्पण हुआ है। वहीं उनावा, जलुंद, पीपलज ,रुपाल, सरठव, सोनीपुर, पींडरडा, वासण गांवों में अनुमानित 38 लाख रूपये की लागत के सीवर लाईन, पेवर ब्लॉक,सी सी रोड, पीने के पानी की पाइप लाइन के 16 कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही जलुंद, पीपलज ,रुपाल, पींडरडा, मोटी आदरज गांवों में अनुमानित 12 लाख रूपये की लागत से प्रवाही कचरा निकाल व्यवस्थापन, सेग्रीगेशन शेड, सामूहिक कम्पोष्ट पीट के 7 कार्यों का लोकार्पण किया गया।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 16,563 छोटे-बड़े कार्य हुए हैं जिनमें से गांधीनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में3300 करोड़ रूपए के 971 कार्य औरकलोल विधानसभा क्षेत्र में 900 करोड़ रूपए की लागत के कार्य किए गये हैं। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेगुजरात में विकास की शुरुआत की और उनके नेतृत्व में वर्तमान गुजरात सरकारविभिन्न मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाकर उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने के साथ-साथ नए प्राथमिक स्कूल बनाने की शुरुआत भी कर रही है ताकि गुजरात विश्व में पहले नंबर पर आ जाए।गुजरात स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू है। वहीं गांधीनगर केमोटेरा में 1 लाख 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाला विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया गया है। देश की सबसे बड़ी गिफ्ट सिटी गुजरात में बनी है। उन्होने कहा कि गुजरात में ऐसे ही अनेक कार्य हैं जोसबसे पहले हुए हैं जिनके चलते विश्व में आज गुजरात का नाम है।

Comments are closed.