प्रधानमंत्री ने स्वदेशी मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस तपस यूएवी से लिए गए जमीनी और वायु प्रदर्शन के हवाई कवरेज को साझा किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 फरवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी रूप से विकसित मीडियम एल्टीट्यूट लॉन्ग इन्ड्यूरेंस तपस यूएवी के पूर्वाभ्यास के दौरान उसके जरिए 12000 फीट की ऊंचाई से लिए गए जमीनी और वायु प्रदर्शन के हवाई कवरेज को ट्वीटर पर साझा किया है।
Very interesting! https://t.co/Ke0OtEY2Np
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2023
Comments are closed.