कोयम्बटूर लोन वुल्फ अटैक: NIA की TN, कर्नाटक और केरल में 60 से अधिक जगहों पर रेड, VC के जरिये ब्रेनवॉश कर रहा है ISIS

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 फरवरी।नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु के उक्कड़म शहर में 22 अक्टूबर, 2022 को हुए एक कार विस्फोट के सिलसिले में 15 अक्टूबर को तमिलनाडु सहित कर्नाटक और केरल में 60 से अधिक जगहों पर छापामार कार्रवाई की है।

नई दिल्ली 15 फरवरी। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु के उक्कड़म शहर में 22 अक्टूबर, 2022 को हुए एक कार विस्फोट के सिलसिले में 15 अक्टूबर को तमिलनाडु सहित कर्नाटक और केरल में 60 से अधिक जगहों पर छापामार कार्रवाई की है।

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील उक्कडम क्षेत्र के कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने एक कार में गैस सिलेंडर फटने के बाद एक संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन मारा गया था। NIA सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन युवाओं की भर्ती के लिए वीडियो कॉल का सहारा ले रहे थे। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों कई युवकों को वीडियो कॉल के माध्यम से ब्रेनवॉश कर कट्टरपंथी बनाया गया है।

आतंकी संगठन ISIS के संदिग्धों की तलाश, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. दिवाली से एक दिन पहले हुए इस विस्फोट को ‘लोन वुल्फ-‘Lone wolf’ हमला करार दिया गया। लोन वुल्फ इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चले आ रहे खूनी संघर्ष में सामने आया था। इसमें कोई अकेला आतंकी या दशहतगर्द चाकुओं, हथियारों या गोला-बारूद का अकेले ही इस्तेमाल करके अधिक संख्या में लोगों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से निकलता है।

2. शहर की पुलिस ने तब 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था। इस कांड में मारे गए आतंकी मुबीन के पास से जब्त डॉक्यूमेंट्स से आतंकी संगठन आईएसआईएस से मिलते-जुलते झंडे के चित्रों के अलावा और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले कई चीजें मिली थीं।

3. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मुबीन को विस्फोटक खरीदने और उसके किराए के घर से दूसरे घर तक पहुंचाने में कथित तौर पर मदद करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।

4.शुरुआत में जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनकी पहचान मुहम्मद तालका, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज इस्माइल के रूप में की गई थी

5. NIA इन संदिग्ध आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही थी। इनकी निशानदेही पर 15 फरवरी को तीन राज्यों में छापामार कार्रवाई की गई है।

6. घटना के बाद राज्य के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू(State Director General of Police C Sylendra) ने कहा था कि मुबीन के घर से देशी बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले पोटैशियम नाइट्रेट सहित कम पावर(low-intensive) विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।

7. मुबीन के घर के पास के CCTV फुटेज में 5 लोगों को रात करीब 11.25 बजे मुबीन के घर से एक बोरी निकालते हुए देखा गया था। अगले दिन तड़के करीब 4 बजे व्यस्त और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील उक्कड़म इलाके में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पास कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था।

8. 25 वर्षीय जेमिशा मुबीन से पहले भी NIA ने पूछताछ की थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला नहीं बन सका था।

9. NIA की रेड ऐसे समय में हो रही है, जब कुछ दिन पहले ही कर्नाटक के बेंगलुरु से अलकायदा का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। कर्नाटक की इंटरनल सिक्योरिटी डिविजन (ISD) और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के एक ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े इस संदिग्ध आतंकवादी को बेंगलुरु से पकड़ा गया था।

10.शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी आरिफ प्रोफेशन से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह एक निजी कंपनी के लिए घर से काम(working from home) कर रहा था। उसकी मार्च में इराक होते हुए सीरिया जाने की योजना थी। आतंकी की गिरफ्तारी 11 फरवरी सुबह होना बताई जाती है।

कोयंबटूर समेत चार राज्यों में NIA की 60 जगह छापेमारी

Comments are closed.