समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“@DoPTGoI द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में भाग लिया। अधिकारियों के साथ बातचीत की तथा विभाग में तालमेल एवं दक्षता को और बेहतर बनाने के तरीकों पर प्रकाश डाला।”
Attended the Chintan Shivir organised by @DoPTGoI. Interacted with officers and highlighted ways to further improve synergy and efficiency in the department. pic.twitter.com/OkHk68xNGq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2023
 
			 
						
Comments are closed.