पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो और मुतीउर्रहमान खाँ बब्लू बने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकारणी सदस्य
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,21 फरवरी।आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की सूची जारी की गई जिसमे रामपुर से पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो साहिबा का लगातार 12वीं बार सदस्य बनाया गया है जबकि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतिउर्रहमान खाँ बब्लू को लगातार 5वीं बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है रायपुर छत्तीसगढ़ मे होने वाले कांग्रेस अधिवेशन से पहले यह सूची जारी कर दी गई है.
पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी और कांग्रेस की सेन्टर एलेक्शन कमेटी की सदस्य भी रह चुकी है वह दो बार रामपुर से पूर्व सांसद भी रही है उनको 10 जनपथ और सोनिया गांधी जी का बेहद करीबी माना जाता है और रामपुर को नूरमहल की वजह से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.
मुतिउर्रहमान खाँ बब्लू भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ मे शामिल है वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चार बार उपाध्यक्ष,दो बार महासचिव,और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर,युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के एहम पदो पर काम कर चुके है
Comments are closed.