प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में “हेल्दी बेबी शो” अभियान के आयोजन की सराहना की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “हेल्दी बेबी शो” अभियान की सराहना की है, जिसे पूरे सिकंदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित किया गया। मोदी ने केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी के उस ट्वीट का उत्तर दिया है, जिसमें रेड्डी ने बताया है कि कार्यक्रम की शुरूआत सिकंदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की हर बस्ती – हर कॉलोनी और सोसायटी में “हेल्दी बेबी शो” के पंजीकरण फॉर्म बांटने से हुई। रेड्डी ने यह भी जानकारी दी थी कि स्वस्थ्य बच्चे और उनके परिवारवालों को प्रमाणपत्र और ‘पोषण किट’ प्रदान किये जायेंगे तथा उनका सम्मान किया जायेगा।
केंद्रीय मंत्री के ट्वीट का उत्तर देते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“यह उल्लेखनीय प्रयास है, जो बच्चों के लिये बहुत लाभकारी होगा।”
This is a noteworthy effort, which will greatly benefit children. https://t.co/qC1LUbArRc
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2023
Comments are closed.