अकासा एयर के CEO ने बताया कि अकासा एयर भी देगा बड़े पैमाने पर विमानों का ऑर्डर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2मार्च। दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुझुनवाला की एयरलाइन कंपनी एयर अकासा भी अब जल्द ही बड़े पैमाने पर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देने की तैयारी कर रही है.

इसके लिए कंपनी बड़ी डील करेगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी जल्द ही 3 डिजिट यानी सैकड़ों की संख्या में विमानों का ऑर्डर देने वाली है. इसके साथ ही सीईओ ने एयरलाइंस के इंटरनेशनल प्लान के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी साल 2023 के अंत तक अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू कर देगी.

कंपनी ने 300 नये विमानों को देगी ऑर्डर
इसके साथ ही विनय दुबे ने यह भी जानकारी दी कि कंपनी ने अपने विस्तार के लिए पहले ही 72 नये एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे दिया है. इसमें में 18 विमानों की डिलीवरी भी दे दी गई है. इसके साथ ही कंपनी साल के अंत तक सैकड़ों की संख्या में विमानों का ऑर्डर देने की प्लानिंग कर रही है. उनका कहना था कि वह विमानों की संख्या का खुलासा नहीं करेंगे, लेकिन यह निश्चित तौर पर एक बहुत बड़ी संख्या होगी. विमानों के साथ-साथ कंपनी अगले साल तक कम से कम 300 नये पायलटों की भर्ती करने वाली है. इसके साथ ही बेंगलुरु में अकासा एयर का एक सेंटर लर्निंग सेंटर खोलने का भी प्लान है.

अगले 10 सालों में होगी 3,500 पायलटों की भर्ती
अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने आगे कहा कि जैसे-जैसे नये विमानों की डिलीवरी होती जाएगी वैसे-वैसे हमें ज्यादा संख्या में पायलटों की जरूरत भी पड़ेगी. अगले 10 सालों में एयरलाइंस कम से कम 3,500 पायलटों की भर्ती कर सकती है. बता दें कि अकासा एयर के 6 महीने पूरे हो चुकी है.ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने इतने छोटे से वक्त में घरेलू मार्केट की 2.3 फीसदी हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है.

इंडिगो और एयर इंडिया ने भी बड़े पैमाने पर दिया है विमानों का ऑर्डर
अकासा एयर के अलावा देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने करीब 500 विमानों का ऑर्डर दे दिया है.इसके साथ ही गो फर्स्ट ने 72 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है और विस्तारा बोइंग कंपनी से 17 विमान खरीदने वाली है. इस तरह ये एयरलाइन कंपनियां करीब 1,115 नए विमान खरीदने वाली है. इसके अलावा एयर इंडिया ने एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील करते हुए कुल 840 विमानों का यह आर्डर दिया है. इस ऑर्डर के तहत अगले दशक में एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदे जाएंगे, जबकि इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प शामिल है.

Comments are closed.